रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर जनपद के सत्यदेव कालेज बोरसियां में सत्यदेव कर्मवीर सिंह की पुण्यतिथि में आये हुए थे । जहां उन्होंने मिडिया से सवाल पुछने के दौरान भड़क गये । ठेकेदारों को गाली देने लगे जिसका विडियो इस समय सोशल मीडिया पर जम कर वायरल होने लगी । यहीं नहीं गाजीपुर जनपद के सीएमओ अनील पांडेय का भी एक विडियो वायरल होने लगा जिसमें देखा जा रहा है,की अनील पांडेय मंत्र जी के मंच पर ही पैर छु रहे हैं। जब इस बाबत सीएमओ से पुछा गया तो उन्होंने कहां की ये एक शिष्टाचार है । हमारा राजनीति व नेताओं से कोई मतलब नहीं है । तो मंत्री जी ने इसी सवाल पर कहां की ये अधिकारी का नीजी मामला है । इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
सत्यदेव कालेज के कार्यक्रम में आये थे मंत्री
बीजेपी के सहयोगी दल सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर जनपद के सत्यदेव कालेज बोरसियां में आयोजित कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि पर वो कार्यक्रम में आये हुए थे । कार्यक्रम के दौरान ही एक और एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ गई । ये ऐसी तस्वीर थी जो जिसे देख कोई भी बोल देगा की बस अब यही देखना रह गया है । हुआ यूं की गाजीपुर के सीएमओ सुनील पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर का मंच पर ही पैर छु लिया। बस क्या था वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गये । अब करते हैं ओमप्रकाश की बात कार्यक्रम जैसे ही समाप्त हुआ तो मंत्री जी मिडिया से बात करने लगे । जहां मिडिया ने सड़क के गुणवत्ता के बारे में उनसे सवाल पुछा तब मंत्री जी ने कहा की सरकार गुणवत्ता को लेकर गंभीर है ।
मंत्री जी को ठेकेदार देता है कमिशन
मिडिया से बात करने के दौरान ही एक पत्रकार ने मंत्री से सवाल करता है,की मंत्री जी का हिस्सा पहले ही दे दिया जाता है । इतना सुनते ही मंत्री मिडिया के सामने ही अभद्र भाषा में गालियां देने लगे । मंत्री जी ने कहां की कौन ठेकेदार हैं जो ओमप्रकाश को पैसे देता है । उसे जूते से मारुंगा। ओमप्रकाश राजभर का इतना ही बयान यहां के स्थानीय नेताओं के लिए संजीवनी बन गया । विपक्षी दलों ने मंत्री जी के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा की ओमप्रकाश राजभर ये बयान गैरजिम्मेदाराना है ।