रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को प्रदेश के सभी जनपदों में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत जिला चिकित्सालय से लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । इसी के तहत गाजीपुर जनपद के बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । जहां दुर दुर से आये लोगों ने स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों से अपने रोगो का उपचार कराया । इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ क्षितिज सिंह ने बताया की शासन के निर्देशानुसार स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत मेला का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया की आज से शुरू हुआ स्वास्थ्य मेला दो अक्टूबर तक जारी रहेगा ।
उन्होंने बताया की बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले एडिशनल अस्पताल जिसमें असावर , उतरांव , ताजपुर में स्वस्थ मेला का आयोजन किया गया है । डाक्टर क्षितिज सिंह ने बताया की स्वास्थ्य मेला में आये महिला मरिजो को स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार के तहत महिला चिकित्सकों द्वारा महिलाओं में होने वाले बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। डाक्टर क्षितिज सिंह ने बताया की स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार के तहत लगे मेले में पहुंचे मरीजों ने स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाया प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ क्षितिज ने बताया की बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले एडिशनल असावर, उतरांव, ताजपुर एडिशनल तक करीब पांच सौ मरीजों ने स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार के तहत लगने वाले इस मेले का लाभ उठा। डाक्टर क्षितिज सिंह ने क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया है की दो अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का लोग लाभ उठाएं।