- रजनीश कुमार मिश्र । गुरुवार को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने ऊतरांव गांव में हुए चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के समान समेत पांच अभियुक्तों को पहराजपुर बागीचे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संबंध में करीमुद्दीनपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया की 19 जुलाई को ऊतरांव गांव निवासी दिलीप वर्मा के घर चोरों ने हाथ साफ करते हुए ज्वेलरी,फोन व कुछ रुपए लेकर फरार हो गये थे । दिलीप वर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था । इसी के आधार पर चोरों की तलाश पुलिस कर रही थी । तभी मुखविर से सूचना मिली की पहराजपुर बागीचे में दो महिलाओं समेत कुछ लोग इक्कठा हुए हैं जो संदिग्ध लग रहे हैं । मुखबिर के सूचना उपरांत एक टीम गठित कर पहराजपुर बागीचे में भेजा गया जहां से पांच लोगों को पकड़ थाने लाया गया । जब इनसे कड़ाई के साथ पुछताछ की गई तो इन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की साहब हम लोग 19 तारीख को ऊतरांव गांव में दिलीप वर्मा के घर में चोरी किये थे । थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गये अभियुक्तों में
संतोष चौहान (32), निवासी लट्ठूडीह
संगीता देवी (30), पत्नी संतोष चौहान
प्रमिला देवी (35), पत्नी अमरजीत
अमरजीत (40), पुत्र हवलदार
किशन डोम (18), पुत्र अमरजीत डोम
दो किशोर, जिनकी पहचान गोपनीय रखी गई है । पुलिस ने बताया की इनके पास से चोरी दस मोबाइल फोन, दो हजार रुपए नगद व सोने चांदी जैसे कुछ समान बरामद हुआ है । इन सभी के उपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिनेशचंद्र कौशिक ,उपनिरीक्षक रामानंद यादव उपनिरीक्षक रामचंद्र व कुछ कांस्टेबल शामिल थे ।