मऊः नोटिस मिलते ही कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जमानत की अर्जी लेकर एमपी एमएलए कोर्ट पहुंच गए। वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ जिले में ओमप्रकाश राजभर ने अपने मंच से राजपूतों को लेकर विवादित बयान दिया था। इसी मामले में एमपी एमएलए की कोर्ट आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कैबिनेट मंत्री को नोटिस जाारी किया था।
उल्लेखनीय है कि 2019 में ओमप्रकाश राजभर चुनावी भाषणों में राजपूतों को लेकर विवादित बयान दिया था। अपने बयान में उन्होंने कहा था राजपूत जहां मिले उनको जूते मारो चार। इसी मामले में मऊ जिले के थाना हलधरपुर में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव में विवादित बयान देकर ओमप्रकाश राजभर सुर्खियों में आ गए थे।
अब उत्तर प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि उन्हें कोर्ट द्वारा वैल्युएबल वारंट का नोटिस मिला हुआ था। कानून और संविधान का सम्मान करते हुए उन्होंने कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. मेरे काफिले के लिए दो गाड़ियों का परमिशन था चुनाव आयोग द्वारा, जबकि काफिले में चार गाड़ियां शामिल थीं। इसी मामले को लेकर के चुनाव आयोग के रिटर्निंग अधिकारी ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था।