Bhopal News : सोमवार की रात भोपाल में बवाल हो गया। यह बवाल तब हुआ जब गणेश उत्सव के बाद गणेश की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था । बताया जा रहा है गणेश विसर्जन शोभायात्रा पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे प्रतिमाएं खंडित हो गईं।
शोभायात्रा पर पथराव का यह मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पथराव की इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।
बताया जा रहा है शोभायात्रा निशातपुरा से शुरू हो गर जब आरिफ नगर मेट्रो निर्माण स्थल के पास पहुंता तो किसी ने अंधेरे का फायदा उठा कर पथराव दिया। पथराव की इस घटना में प्रतिमाएं खंडित हो गईं। इससे गुस्सा लोगों ने डीआईजी बंगला चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हलांकि देर रात पुलिस अधिकारियों के समझाने और कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।
पथराव की घटना के बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों ने डीआईजी बंगला चौराहा पहुंच कर नारेबाजी की और वहीं पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया था। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह पथराव हमारी आस्था पर हुआ है। हलांकि मौके पर पहुंचे डीआईजी रियाज इकबाल ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाया और पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा में प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल तक भेजा गया। फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण पर नियंत्रण में है।