रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय के नामांकन में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गाजीपुर के लंका मैदान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की आज जब पारस नाथ राय के नामांकन में मै पहुंचा तो हमे महशूस हुआ की गाजीपुर के हर घर में भगवा फहर रहा है । उन्होंने कहां की आज देश को भारतीय जनता पार्टी की जरुरत है । उन्होंने कहख की देश के हर व्यक्ति के जुबान पर भारतीय जनता पार्टी का ही नाम चल रहा है ।
गाजीपुर का इतिहास अतुलनीय है
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहां की उत्तरप्रदेश का ये गाजीपुर की धरती का इतिहास में अतुलनीय योगदान है । उन्होंने कहां की गाजीपुर की आवाज पुरे देश में जायेगी । उन्होंने कहां की समाजवादी पार्टी जब जब सत्ता में आई तब तब गुंडे माफियाओं का राज कायम रहा ।
गुंडे माफिया प्रदेश छोड़ कर भागे
पाठक ने कहां की बीजेपी की सरकार आते ही प्रदेश से गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भाग रहे है । उपमुख्यमंत्री ने कहां की मोदी जी के शासन में आज सरहद पार से जो जैसा कर रहा है । उसके साथ हमारी सेना उसी की भाषा में जबाब दे रही है ।
देश का हुआ विकास
ब्रजेश पाठक ने कहां की बीजेपी की शासन में देश में चहुंओर विकास हुआ है । प्रधानमंत्री किसानों व गरीबों के हित में लगातार कार्य कर रहे है। बीजेपी किसी एक जाती विशेष की पार्टी नहीं है । बीजेपी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है ।