Home बिहार नथुनिया पर गोली मारे…गीत बजाने को लेकर भिड़े बराती और घराती

नथुनिया पर गोली मारे…गीत बजाने को लेकर भिड़े बराती और घराती

by Jharokha
0 comments
Shot on nostrils...Barati and Gharati clash over playing song

गोरखपुर। जिले के थाना पटहेरवा के सेंदुरिया बुजुर्ग गांव में मंगलवार को किसी की बारात आई थी। यहां आर्केस्ट्रा चल रहा था, सभी लोग मगन होकर नाच रहे थे। इसी दौरान नथुनिया पर गोली मारे….गीत की किसी ने फर्माइश कर दी। गीत बज रहा था कि इसी बीच बारात और घराती पक्ष के लोग भिड़ गए। पहले गाली गालौज और मारपीटहोने लगी। इसमें बराती और घराती पक्ष के कई लोगों को चोट आई। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत करवाया।

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि सेंदुरिया बुजुर्ग गांव में बारात आई थी। इस बातरा में बिहार के जिला गोपालगंज से आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाई गई थी जो अपना कार्यक्रम पेश कर रही थी। आर्केस्ट्रा देखने के लिए गांव के अलावा आसपास के भी गांवो से भी लोग पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इस कुछ लोग नथुनिया पर गोली मारे गीत की बार बार फर्माइश कर रही थे, जबकि बराती इस गाने को बजाने से मना कर रहे थे। इसी बीच गांव के कुछ लोग बारातियों से उलझ गए। और मारपीट होने लगी। आरोप है कि इस बीच गांव कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ कर डांसरों के साथ भी बदसलूकी की।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles