Home उत्तर प्रदेश संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नवविवाहिता का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नवविवाहिता का शव

by Jharokha
0 comments
The body of a newly married woman was found under suspicious circumstances

गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र में स्थित करहियां गांव निवासी अनिल कुशवाहा की पुत्री रीमा कुशवाहा आयु 20 वर्ष की शादी 11 मार्च को जमानिया कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर फुफुआंव निवासी रणविजय कुशवाहा उर्फ राजा पुत्र रामराज के साथ हुई थी।  शनिवार को सुबह ससुर रामराज कुशवाहा किसी कार्य से दूसरे गांव चले गए. पति रणविजय तथा पत्नी रीमा कुशवाहा घर पर मौजूद थे।  दोपहर बाद रणविजय कुशवाहा भी किन्ही कार्य से गांव में चला गया।  शाम के लगभग 5:00 बजे रणविजय घर वापस आया तो घर में सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन पत्नी के कमरे में उसके मोबाइल पर गाना बज रहा था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्‍हें किसी अनहोनी की आशंका ने घेर लिया और वह परेशान हो गया।
अनहोनी की आशंका से ग्रसित उसने प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों को भी अपने घर पर बुलाया और मामले से अवगत कराते हुए अपनी पत्नी के मायके फोन करके यह सूचना दिया कि उनकी पुत्री बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अपने कमरे का दरवाजा अंदर से नहीं खोल रही है।  किसी ने उसके कमरे में रोशनदान से अन्दर झांक कर देखने की सलाह दिया तो पति रणविजय कुशवाहा ने जब रोशनदान से रीमा के कमरे के अंदर झांका तो देखा कि उसका शव कमरे में टांगे पंखे से लटक रहा था।  यह देखकर सभी लोग अवाक रह गए।

रीमा के संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर तत्काल जमानिया पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो ग्राफी करते हुए शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा तथा कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्यों में व्यस्त हो गई।   नव विवाहिता के पिता जब मौके पर पहुंचे और लोगों के द्वारा घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने जमानिया कोतवाली में तहरीर देकर पुत्री के शव का पोस्टमार्टम करने का आग्रह किया तथा रीमा के ससुरालयों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दिया।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles