पटनाः जिले के थाना बाढ़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाहन ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल है। यह हादसा गांव बुढंनीचक गांव के पास हुआ बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये सभी लोग सड़ किनारे खड़े थे, शायद किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन इन्हें कुचलते हुए निकल गया। बताया जा रहा है कि वाहन की गति इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
बताया जा रहा है कि हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम कर हंगामा खड़ा कर दिया और आरोपी वाहन चालक को काबू करने की मांग करने लगे। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया और आरोपी को जल्द काबू करने का भरोसा दे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।