Home उत्तर प्रदेश दस लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जमानिया क्षेत्र का मामला

दस लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जमानिया क्षेत्र का मामला

पकड़े गए अरोपित हरिओम जायसवाल गांव चकजैनब थाना बरेसर और दूसरा शिवकुमार पासी निवासी मुबारकपुर थाना गंगवली के रहने वाले हैं

by Jharokha
0 comments
Two smugglers arrested with ganja worth ten lakhs, case of Zamania area

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए दस लाख के गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जमानियां के कोतवाली प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बरुईन नहर चौराहे पर दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं व उनके पास कुछ संदिग्ध वस्तु मौजूद हैं । आरोपियों की पहचान दो आरोपियों हरि ओम जयसवाल निवासी चकजैनब थाना बरेसर व शिवकुमार पासी निवासी मुबारकपुर गंगौली थाना कासिमाबाद के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया की सूचना मिलते ही हमने थाने से उपनिरीक्षक अश्विन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर मौके वारदात के लिए रवाना कर दिया । हमारी टीम जब उक्त स्थान पर पहुंची तो बरुईन नहर के पास दो व्यक्ति मौजूद दिखाई दिये । जो पुलिस को देखते ही भागने लगे लेकिन हमारी टीम ने दोनों संदिग्धों को पकड़ कर थाने लेकर चली आई । जब दोनों की वस्तुओं की तलाशी ली गई तो उनके पास से दस लाख बाजारू कीमत की अवैध गांजा बरामद हुआ ।

कोतवाली प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया की पकड़े गये दो आरोपियों हरि ओम जयसवाल निवासी चकजैनब थाना बरेसर व शिवकुमार पासी निवासी मुबारकपुर गंगौली थाना कासिमाबाद के निवासी हैं । इनके पास से एक मोटरसाइकिल व दस किलो पांच सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है । उन्होंने बताया की हरिओम जयसवाल के उपर बरेसर थाने में पहले से ही मुकदमा पंजीकृत हैं ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles