
फिरोजाबाद में गोली मार कर वृद्ध की हत्या
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के Firojabad में अज्ञात लोगों ने गोली मार कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। मृतक की पहचान 85 वर्षीय मेहताब सिंह यादव के रूप में हुई है। यह वारदात थाना क्षेत्र नसीरपुर के गांव बलारपुर की बताई जा रहा है, जहां शुक्रवार की देर रात अज्ञात लोगों ने इस हत्या कांड को अंजाम दिया। इसके पीछे ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिश बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची थाना नसीरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर हुंचे एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मौका मुआयना के बाद कहा कि इस वारदात में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक मेहताब सिंह के नाती
पुष्पेंद्र ने बताया कि रात को गोली मारकर बाबा की हत्या कर दी है। हत्या का कारण यह है कि प्रधानी के कुछ लोग वोट देने के लिए कह रहे थे, हमारा परिवार दूसरे के लिए वोट देता है इसलिए उनकी हत्या कर दी।