
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर ।अपराधी अपराध कर चाहे जितना भी भागें वो कानून के हाथों से बच नहीं सकता क्यो कानून का हाथ बहुत लम्बा होता है।कानून के इन हाथों से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है।कानून के रक्षक अपने जान पर खेल अपराधियों को पकड़ भी लेते है।जी हां हम बात कर रहे है।करीब एक महिने पहले दिलशादपुर निवासी जुगनू शर्मा के साथ तिराहीपुर बाराचवर मार्ग पर हुए लूटकांड का जिसका तेजतर्रार बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर का जिसने अपराध मे शामिल एक अपराधी को गुरुवार को पकड़ मामले का खुलासा कर दिया।
तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की बुधवार को महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरेसर पोखरे पर मौजूद था।तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध गंगौली से जहूराबाद की तरफ आ रहा है।मुखबिर की सूचना पर अपने पुलिस टीम के साथ गंगौली जहूराबाद के बीच पुलिया पर वाहन चेकिंग करने लगे.इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया।जब वो नजदीक आया तो पुलिस को देख बाईक मोड़ भागना चाहां लेकिन तब तक हमारे जाबांज पुलिसकर्मी उक्त व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया।बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की जब उसकी जमा तलाशी ली गई तो उसके पाह एक मोबाईल व एक देशी तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया की पूछताछ में अपना नाम रामबदन राजभर पुत्र स्व रामकुमार राजभर निवासी चक कमरौरा थाना नोनहरा बताया ।पुलिस ने बताया की अभियुक्त रामबदन अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की दिनांक 21.10.2021 को मै अपने साथी राजू बनवासी पुत्र स्व संजय वनवासी निवासी डीहतिलक ठाकुर पेट्रोल पंप के पिछे मुसहर वस्ती मेवाड़ी थाना थाना हलधरपुर जनपद मऊ,बाबूराम राजभर निवासी ताजपुर बारी थाना हलधरपुर जनपद मऊ तथा राजू बनवासी का साथी जिसकी उम्र लगभग 24.25 वर्ष था।उसके साथ इसी बजाज सीटी 100 युपी 54 एसी 0742 से ही बाराचवर से तिराहीपुर वाले रास्ते पर ही जो सुनसान था ।
रामबदन ने बताया की बाराचवर की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को रोक कर लुट की वारदात को अंजाम दिया।उसने बताया की मेरे पास जो मोबाइल फोन है ।वो उक्त व्यक्ति से ही लुटा हुआ है।रामबदन ने पुलिस पुछताछ में बताया की लुट की घटना को अंजाम देने के बाद बाराचवर हाईवे की तरफ भाग निकले ।बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर ने बताया की अभियुक्त रामबदन को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया की घटना में शामिल शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह,बाराचवर चौकी प्रभारी अनील मिश्रा, कां प्रेम कुमार, कां सुरज गौड़,हेडकांस्टेबल सतेन्द्र यादव,कां अभय दुबे,चालक कां सुधीर शुक्ला, कां दुर्गेश खरवार आदि शामिल थे।