लखनऊ : इन्द्रा नगर में सत्य मंदिर के आध्यात्मिक गुरु दिव्या सक्ती माँ जी एवं दिव्या सक्ति योगी राज श्री अभिनव महाराज जी द्वारा गरीबो को वस्त्र व अनाज बितरड किया गया
सत्य मंदिर के संरक्षक विकाश वाधवा ने बताया कि मंदिर व हुमनिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया संस्था के तहत वक़्त वक़्त पर गरीब व असहाय लोगो की मदत किया करता है
विकाश वधवा ने बताया कि हम इस मंदिर व संस्था के सदस्य है ये संस्था आध्यात्मिक गुरु दिव्या सक्ती माँ जी एवं दिव्या सक्ति योगी राज श्री अभिनव महाराज जी द्वारा चलाया जा रहा है इस संस्था में काफी महिलाओ रोजगार मिला है और ये संस्था में काफी महिलाये काम करती है और ये का लक्ष्य है कि महिला सशक्ति बने और हर एक महिला अपने परिवार चलाने में भागीदार बने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम करती है देश की हर एक महिला अपनी पैरो पर खड़ी हो सकें
विकाश वधवा ने बताया कि हमारी संस्था के तहत जो भी प्रोडेक्ट बनता हो ओ सुध और सफाई से बनाया जाता है और मेरा प्रोडेक्ट इंडिया व विदेशो में भी जाता है
सत्य मंदिर संरछक विकास वधवा ने बताया कि सत्य मंदिर में असहाय जानवरो व पशु पक्षियों को रोड से लाकर अपने मंदिर में रख कर उनका देखरेख व उनका समय से खाना पानी और सुबह शाम डॉ भी आकर दवाइयां देते है