Ghazipur news, राजू पांडे, वाराचवर : स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा दहेन्दू मे हरकेश यादव के दादाजी श्री भग्गू यादव का 90 वर्ष की अवस्था में फेफड़े की बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हो गई है दादा जी अपने पीछे एक भरा हुआ परिवार छोड़ कर गए हैं उनके परिवार में 1 पुत्र वह तीन पुत्रियां हैं तथा उनके पुत्र के 4 पुत्र हैं बड़ा पुत्र हरिकेश यादव अपने दादाजी का बहुत ख्याल रखते थे|
दादा जी की मृत्यु से व्याकुल हो गए हैं दादाजी व्यक्तित्व धनी थे लोग कहते हैं कि हमेशा दूसरे का सहयोग करने के लिए आगे आ जाते थे गौ सेवा करना उनका परम कर्तव्य था लोगों को गौ सेवा के प्रति हमेशा जागरूक करते थे तथा किसी के गाय भैंस को कुछ भी बीमारी हो जाती थी तो सबसे पहले लोग भग्गू यादों को ही याद करते थे आज उनके जाने से पूरे गांव के साथ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है|