the jharokha news

Ghazipur news : पत्रकार के दादा का निधन परिवार में छाया शोक की लहर

Ghazipur news: पत्रकार के दादा का निधन परिवार में छाया शोक की लहर, The death of the journalist's grandfather, a wave of mourning in the family

Ghazipur news, राजू पांडे, वाराचवर : स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा दहेन्दू मे हरकेश यादव के दादाजी श्री भग्गू यादव का 90 वर्ष की अवस्था में फेफड़े की बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हो गई है दादा जी अपने पीछे एक भरा हुआ परिवार छोड़ कर गए हैं उनके परिवार में 1 पुत्र वह तीन पुत्रियां हैं तथा उनके पुत्र के 4 पुत्र हैं बड़ा पुत्र हरिकेश यादव अपने दादाजी का बहुत ख्याल रखते थे|

  Ghazipur News: मोहम्मदाबाद गोवंश लदे पिकअप के साथ तस्कर गिरफ्तार

दादा जी की मृत्यु से व्याकुल हो गए हैं दादाजी व्यक्तित्व धनी थे लोग कहते हैं कि हमेशा दूसरे का सहयोग करने के लिए आगे आ जाते थे गौ सेवा करना उनका परम कर्तव्य था लोगों को गौ सेवा के प्रति हमेशा जागरूक करते थे तथा किसी के गाय भैंस को कुछ भी बीमारी हो जाती थी तो सबसे पहले लोग भग्गू यादों को ही याद करते थे आज उनके जाने से पूरे गांव के साथ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है|








Read Previous

UP election 2022: ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को खदेड़ा, वीडियो वायरल

Read Next

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बरेसर पुलिस ने ITBP  के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैगमार्च