रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने एकमुश्त समाधान योजना चला रही है । जिसमें गाजीपुर जनपद के सभी उपकेंद्रों ने गांव गांव में एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगा कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा रही है । इसी के तहत बाराचवर उपकेंद्र ने स्थानीय गांव बाराचवर में शिव मंदिर के पास रविवार को कैंप लगाया था । इस संबंध में जेई गुड्डू चौहान ने बताया की एकमुश्त समाधान योजना के तहत बाराचवर कैंप पर आठ लोगों ने अपना बकाया बिल जमा किया । उन्होंने बताया की आठ लोगों के अलावा दस लोगों का बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया ।
उन्होंने बताया की दक्षिण बस्ती के तरफ पच्चीस लोगों का तार खोल दिया गया , जेई गुड्डू चौहान ने बताया की बकायदारों का बिल जमा होने के बाद पुनः कनेक्शन कर दिया जायेगा । उन्होंने बताया की एकमुश्त समाधान योजना के तहत 17 तारीख को दहेंदु, 18 तारीख को उपाध्यायपुर ,19 तारीख को खारा, 21। तारीख को गंधपा,22 तारीख को मनीपुर में कैंप का आयोजन किया जायेगा ।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहां की उक्त कैंप पर पहुंच कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठायें। इस दौरान कैंप पर जेई गुड्डू चौहान, लाईनमैन घनश्याम यादव उर्फ मनोज यादव, पप्पू सिंह, भीम, बलिराम, हरिद्वार, हलचल, आदि विद्युतकर्मी मौजूद थे ।