Table of Contents
मुख्य बिंंदु
- उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और पंजाब के रहने वाले हैं पकड़े गए लुटरे
- तलवार, लूट का सामान, तलवार, बोलेरो और खिलौना पिस्तौल बरामद
फतेहगढ़ साहिब । उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से आकर पंजाब में गिरोह बनाकर लूटपाट करने वाल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कई घातक हथियार और लूटपाट का सामान और वाहन बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए लुटेरों की पहचान अनिल कुमार निवासी महिपतगंज जिला गोंडा हाल आबाद ढंडारी जिला लुधियाना, रणधीर सिंह निवासी रामगढ़ रोड साहनेवाल, सुनील कुमार निवासी गांव डराहर बिहार हाल आबाद ढंडारी जिला लुधियाना और करण सिंह निवासी गांव बेरवा नेपाल आल आबाद ढंडारी जिला लुधियाना के रूप में हुई है। यह जानकारी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी डा: रवजोत ग्रेवाल ने दी।
इस संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं, जिन्होंने अपना एक गिरोह बना रखा था। ये सभी आरोपी हथियारों के दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से करीब लूट का तांबा बरामद हुआ है, जो उन्होंने एक गोदाम से चोरी किए थे, जिसकी किमत लगभग 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
आरोपितों ने गोदाम से चोरी किया था 35 क्विंटल तांबा और स्क्रैप
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लोहा नगरी मंडी गोबिंदगढ़ के तांबा की ट्रेडिंग करने वाले एक कारोबारी प्रवीण अग्रवाल ने बताया था कि गत 11 दिसंबर को करीब 7-8 लोग दीवार फांद कर उसके गोदाम में दाखिल हुए। इन सभी आरोपितों ने हथियार दिखा गोदाम के सिक्योरिटी गार्ड और मजदूरों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके उन्होंने एक वाहन में गोदाम में रखा करीब 35 क्विंटल तांबा चोरी कर ले गए थे। यही नहीं आरोपितों ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ लेते गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
इस तरह गिरफ्त में आए आरोपी
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए एसपी डी राकेश यादव के नेतृत्व में डीएसपी अमलोह व एसएचओ की टीम गठित की। इसके बाद अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य तकनीक की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
उत्तर प्रदेश के गोंडा, बिहार, नेपाल और पंजाब के रहने वाले हैं पकड़े गए चारों आरोपी
एसएसपी ने बताया कि चारों आरोपियों को हथियारों और लूट में प्रयुक्त हुए बोलेरो के साथ काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रणधिर सिंह निवासी रामगढ़ रोड साहनेवाल, अनिल कुमार निवासी महिपतगंज जिला गोडा (UP) हाल आबाद ढंडारी जिला लुधियाना, करण सिंह निवासी गांव बेरवा नेपाल हाल आबाद ढंडारी जिला लुधियाना और सुनील कुमार निवासी गांव डराहर बिहार हाल आबाद ढंडारी जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए इन चारों आरोपितयों के पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो, करीब 30 लाख रुपये का चोरी किया गया तांबा, एक हाकी स्टीक, एक खिलौना पिस्तौल, एक तलवार और एक कापा बरामद किया गया है। एसएसपी ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।
गोंडा के अनिल कुमार पर तीन और बिहार के सुनील कुमार पर पहले से दर्ज हैं चार केस
एसएसपी डा: ग्रेवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से लूटपाट सहित अन्य मामलों में उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा निवासी अनिल कुमार के खिलाफ 3 केस, बिहार के रहने वाले सुनील कुमार के खिलाफ 4 तथा करण सिंह खिलाफ एक केस विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।