the jharokha news

रितेश पहलवान ने जिला केसरी के खिताब पर किया कब्जा

रितेश पहलवान ने जिला केसरी के खिताब पर किया कब्जा

रजनीश कुमार मिश्रा, ग़ाज़ीपुर : विकासखंड बाराचवर अंतर्गत अमवां असकर काशीनाथ इंटरनेशनल स्कुल के बगल में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई।इस प्रतियोगिता में रितेश पहलवान जिलाकेसरी चुने गये। एक सौ पच्चास जोड़ी पहलवानों ने दिखाया दमखम इस प्रतियोगिता मे कुल 150जोड़ी पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया।51किग्रा भार वर्ग मे अरविन्द पहलवान प्रथम तथा बृजेश पहलवान सुतिहार द्बितीय रहे,55किग्रा भार वर्ग मे प्रद्मुमन पहलवान बैरान प्रथम रहेतथा राका पाल जहूराबाद द्बितीय रहे।

61किग्रा भार वर्ग मे देवानन्द पहलवान बसवारी प्रथम रहे तथा गोलू पहलवान मुहम्मदाबाद द्बितीय रहे,67किग्रा भार वर्ग मे दीपक पहलवान मुहम्दाबाद प्रथम रहे,तथा संदीप पहलवान बरेजी मुहम्दाबाद द्बितीय रहे,75किग्रा भार वर्ग मे श्यामसुन्दर पहलवान पड़इनिया प्रथम रहे वही रोहन पहलवान बढ़ईपुर सुतिहार दुसरे स्थान पर रहे,85किग्रा भार वर्ग मे संजय पहलवान बढ़इपुर प्रथम रहे तथा दुसरे स्थान पर विशाल पहलवान सैदपुर रहे,95किग्रा भार वर्ग मे चन्दन पहलवान गोरा प्रथम रहे वही दुसरे स्थान पर ईश्वर पहलवान सुतिहार रहे।120किग्रा भार वर्ग मे रितेश पहलवान दहेन्दू(अखाड़ा सुतिहार) इनका कोई जोड़ नही मिला ये बेजोड़ रहे।

  देखता रह गया पति, पुलिस ने प्रेमी से करवा दी शादी

जिलाकेसरी के फाइनल मे रितेश पहलवान प्रथम रहे वही दुसरे स्थान पर चन्दन पहलवान गोरा रहे,जिलाकुमार के चयन मे मुन्ना पहलवान बसवारी प्रथम रहे वही संदीप बरेजी मुहम्दाबाद दुसरे स्थान पर रहे।जिला अभिमन्यु के चुनाव मे देवानन्द पहलवान बसवारी प्रथम रहे वही सतपाल पहलवान राजापुर सुतिहार दुसरे स्थान पर रहे।जिलाकेसरी रहे रितेश पहलवान को मुख्यअतिथि रहे पूर्व सासंद राधेमोहन सिंह व विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व एम एल सी काशीनाथ यादव के द्धारा जिलाकेसरी का पैड़ पहनाया गया तथा शिल्ड गदा प्रस्सतिपत्र के साथ नगद प्रदान किया गया।जिला कुमार व जिला अभिमन्यु को भी मुख्यअतिथि द्धय द्धारा शील्ड प्रस्सतिपत्र के साथ नगद ईनाम दिया गया।

  UP Election 2022, अब्दुल्ला को टक्कर देंगे हैदर, दिलचस्प होगी रामपुर की लड़ाई

इस कुश्ती प्रतियोगिता के रेफरी की भुमिका मे रामायन यादव,मुन्नी यादव चंन्दौवली,व अवधेश यादव रहे।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुमेर यादव,पुर्व सैनिक विभुति पहलवान जहूराबाद विधानसभा अध्यक्ष जयहिंद पहलवान,वरिष्ठ सपा नेता रविन्द्र प्रताप यादव,पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र चौहान,पहलवान लोहा सिंह जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर,सुरेन्द्र यादव पवन यादव धन्नू सिंह,सुनील जनार्दन,हवलदार,सुबाष,सत्यनारायण,दिनेश इन्द्रजीत,परमेश्वर,लालजी लालमन,संजय, हरेन्द्र,अशोक श्यामजी,संतोष,शिवधर,जोगेन्दर,रामजी,उमाशंकर मास्टर,जयनारायण,बब्लू,रामप्रवेश,राजनारायण,दिनेश,विचार,रंगीला,जयप्रकाश,अरूण,राजेश,अंगद आदि लोग मौजूद रहे।

अंत मे कार्यक्रम के आयोजक युवा समाज सेवी राहुल यादव ने कुश्तीप्रतियोगिता मे आये हुए पहलवानो एवं क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं समाज सेवी राहुल यादव ने कहा की सभी क्षेत्रीय व गांववासियों के आशिर्वाद से इतना बड़ा कुश्ती प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई है।जिसके लिए क्षेत्रवासियों व गांववासियों का आभार प्रकट करता हूं।








Read Previous

ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया इन्द्रा नगर सत्य मंदिर में गरीबो को बाटा गया कंबल

Read Next

SC आरक्षण अधिकार अभियान द्वारा संचालित आरक्षण नही तो ओट नही

Leave a Reply

Your email address will not be published.