the jharokha news

शाहजहांपुर में राजार्य सभा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्पन्न

शाहजहांपुर, अखिल भारतीय राजार्य सभा शाहजहाँपुर के कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए दिल्ली से पधारे राजार्य सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ‘आजाद सिंह जी’ ने कार्यकर्त्ताओं का आहवान किया कि सभी लोग सरकारी खर्चे पर प्रत्येक बालक बालिका को (8 से 25 वर्ष तक के) एक समान शिक्षा प्रदान हो, निशुःक चिकित्सा एवं त्वरित न्याय की व्यवस्था हो, समान कानून, समान नागरिक संहिता की व्यवस्था को लाने हेतु जन जागरण अभियान चलाए।

  बसपा ने जारी की 18 जिलापंचत प्रत्याशियों की सुची, बाराचवर चतुर्थ से मीला, अभय नरायण चौबे को टीकट

दोहरी शिक्षा नीति की व्यवस्था खत्म हो उसके लिए भी जन जागरण अभियान चलाएं। ‘डाॅ. राजकुमार आर्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने संगठन को बूथ स्तर तक गठन कर मजबूत करने पर बल दिया। जन जागरण अभियान के साथ-साथ आगामी निर्वाचन में राजार्य सभा अपने प्रत्याशियों को चुनाव में खड़ा करेंगें। ‘स्वामी विजय देव नैष्ठिक ‘ ने समस्त कार्यकर्त्ताओं को राजार्य सभा की नीतियों को जन-जन तक प्रचारित करने के लिए कहा।सभा की अध्यक्षता ‘बलवीर शास्त्री ‘ जिला प्रभारी ने तथा संचालन ‘रामवीर देव आर्य’ ने किया। प्रशिक्षण में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। ‘कृष्ण पाल सिंह, सत्यवीर आर्य, भारत सिंह ज्ञान देव, अजय वर्मा, वेदपाल सिंह, शिवराम सिंह आर्य अनेक लोग उपस्थित रहे।








Read Previous

गाजीपुर से संगीता बलवंत हो सकती हैं योगी मंत्रिमंडल में शामिल

Read Next

कृष्‍ण के दिवाने हिंदू और मुस्‍लमान, janmashtami special

Leave a Reply

Your email address will not be published.