मुहम्मदाबाद (गाजीपुर): आल इण्डिया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन शहीद इंटर कालेज, मुहम्मदाबाद गाजीपुर में इं. रविन्द राय ने किया। दस दीवसीय इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, झारखंड, दिल्ली, असम, नेपाल और कर्नाटक सहित कई प्रदेशों की नामी टीमें भाग ले रही हैं।
पहले दिन का फुटबाल टुर्नामेंट झारखंड और बिहार के बीच खेला गया। हजारों दर्शकों की भीड़ इस रोमांचक मैच का आनंद उठाया। काटे की टक्कर में झारखंड की टीम ने बिहार को हरा दिया। इस मौके पर पर आयोजन समिति के तेज बहादुर यादव अध्यक्ष, विरेद्र राय, दिनेश वर्मा, संतोष राय, अमीर हमजा, गुड्डू शर्मा आदि मौजूद रहे।