हेल्थ डेस्क: अगर आप धूमपान (Smoking) करते हैं तो सतर्क हो जाएं। धूमपान से न केवल फेफड़े और दिल को ही नुकसान नहीं पहुंचता, बल्कि इससे दिमाग भी सिकुड़ने लगता है। यक खुलासा एक नए शोध में हुआ है। इसमें पाया गया है कि अगर आप धूमपान छोड़ते हें तो इससे आगे का होने वाला नुकसान जरूर रुक सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसमें आनुवंशिकी की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि धूमपान का आधा जोखिम जीन से आता है।
यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मेडिसिन अमेरिका के शोधकर्ताओं ने कहा कि मस्तिष्क का आकार उम्र के साथ स्वाभाविक रूप से कम होने लगता है, लेकिन धूमपान से यह समय से पहले शुरू हो जाता है।