banana peels : केले से हम सभी वाकीफ हैं। इसका सेवन भी सभी करते हैं लेकिन, केले के छिलके को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन, इसके औषधीय गुणों से अनजान हैं। यदि आप केले के छिलके को फेंकते हैं तो ऐसी गलती दोबारा न करें। केले के छिलके को अपने पैरों की त्वचा पर लगाएं तो इससे त्वचा में निखार आने के साथ ही वह मुलायम और चमकदार बनेगी। यही नहीं पके केले के छिलकों को आप पेडीक्योर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइ ए जानते हैं केले के छिलके का किस तरह से प्रयोग करें।
आम तौर पर लोग हाथों-पैरों को मेनीक्योर और पेडीक्योर करने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। यदि आपको आसान और सस्ता घरेलू नुस्खा मिल जाए तो कितना अच्छा होगा। केले को खाने के बाद इसका छिलका फेंके नहीं, बल्कि इससे अपने पैरों को पेडीक्योर करें।
केले के छिलके लगाने की विधि
सबसे पहले पैरों को साफ करे। इसके बाद केले के छिलके से पैरों की त्वचा को अच्छी तरह से रगड़ें। इस तरह का प्रयोग लगातार करें। इससे पैरों की मरी हुई त्वचा चमक उठेगी, गंदगी हट जाएगी और आपके पैर गुलाबी रंगत लिखे खिले खिले से दिखेंगे।
केलेक छिलका पैरों की ही नहीं चेहरे की भी रंगत निखारता है। इसके साथ ही कई तरह समस्याओं का समाधान भी करता है। केले के छिलके से मालिश से चेहरा चमक उठता है।
सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। इसमें अक्सर महिलाएं फटी एड़ियों से परेशान रहती हैं। केले के छिलकों को एड़ियों पर रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। ऐसा कुछ दिनों तक नियमित रूप से करें। इससे आप को फायदा दिखा और एड़िया मुलायम और चमकदार दिखेंगी।
अगर आप चाहें तो केले के छिलके पर थोड़ा सा मीठा सोडा डाले और इससे पैरों को रगड़ें। यह नुस्खा क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है। एक बाल्टी में चार-पांच मग पानी लें उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें। इसमें अपने पैरों को डुबाकर रखें और फिर बाहर निकाल लें। तौलिया से पोछकर कोई क्रीम या मॉइश्चराइजर अप्लाई कर लें।
एक मिक्सी में केले का छिलका, शहद और दही डालकर पीस लें। अब इस पोस्ट को पैरों और एड़ियों पर लगाकर कुछ देर तक सूखने दें। इसके बाद हल्का गुनगुना गर्म पानी से पैरों को अच्छी तरह से साफ कर लें। ड्राई होने से तलवों और स्किन को बचाने के लिए आप मॉइश्चराइजर या हल्का तेल लगा सकती हैं।
Lifestyle, Skin care, Skin care in winters