नशा किस कदर घातक बन जाता है इसका ताजा मिसाला उत्तर के कानपुर जिले में देखने को मिला। यहां एक पिता ने शराब के नशे में अपने बेटी गला दबा कर हत्या कर दी। यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हत्या की जानकारी तब हुई जब मृतक की मौसी उसे पहुंची। मौसी ने इसकी जानकारी मृतक की मां को देने के साथ ही संबंधित थाने की पुलिस को दी। हत्या की यह घटना जिले के संजीव नगर की है। मृतक की पहचान दीपक निषाद के रूप में हुई है। जबिक आरोपित पिता की पहचान गणेश निषाद के तौर पर बताई जो रही है जो वारदात के बाद से ही फरार है। बताया जा रहा है कि गणेश शराब पीने का आदि था।
#newschannel #news #mm #breakingnews #tv #newsupdate #media #pakistan #latestnews #newstoday #tvchannel #india #tvnews #journalist #topstory #internationalchannel #topnews #latestpakistaninews #todaybulletin #t #newsalert #july #instagram #trending #channel #womensworldcup #iccawards #newsreporter #politics #journalism