UP School News: गाजीपुर से सनबीम स्कूल के 15 वर्षीय छात्र आदित्य वर्मा की हत्या के मामले में 9वीं कक्षा के नाबालिग छात्र द्वारा चार जगह चाकू मारे जाने की बात सामने आई है। सनबीम स्कूल में चाकूबाजी की यह घटना 18 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे हुई है।
गाजीपुर के महराजगंज मे स्थित सनबीम स्कूल में हत्या की यह लोमहर्षक घटना स्कूल की उपरी मंजिल पर बाथरूम के सामने हुई थी। इस घटना में तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि 9वीं कक्षा के नाबालिग छात्र (नाबालिग होने के वजह से पहचान उजागर नहीं की जा रही है) ने फल काटने वाले चाकू से वारदात को अंजात दिया था।
उल्लेखनीय है कि आदित्य वर्मा जिले के यूसुफपुर का रहने वाला था और घर से करीब 25 किमी. दूर गाजीपुर के महराजगंज में बने सनबीम स्कूल में जाकर पढ़ाई करता था। यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा आदित्य वर्मा (15) सनबीम स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। हत्यारोपी छात्र ने आदित्य के सिर, सीने और कमर में चाकू से चार वार किए थे। बताया जा रहा है कि स्कूल ड्रेस में आदित्य का शव को देख लोग सिहर उठे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम में आदित्य वर्मा के शरीर पर कुल चार घाव मिले। एक घाव सिर पर दाहिनी तरफ और दो गहरे घाव सीने पर दोनों तरफ थे। एक घाव कमर पर था। पुलिस का मानना है कि आरोपी नाबालिग छात्र ने आदित्य को जान से मारदेने की नीयत से सुनियोजित ढंग से हमला किया था। इस संबंध में शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि आदित्य के पिता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पानी की बोतल में छिपाकर लाया था चाकू
चाकूबाजी के घटना में घायल छात्र अभिनव तिवारी जो कि खुद चल कर अपना उपचार करवाने अस्पताल पहुंचा था, ने बता बताया कि 15 अगस्त को स्कूल के गेट पर दो छात्र गुटों के बीच विवाद हुआ था। इसी आक्रोशित छात्र पानी की बोतल में छाकू छिपाकर स्कूल लाया था और मौका मिलते ही चाकू जेब में रख शौचलय की तरफ गया और आदित्य पर ताबड़ो वार कर दिया। बीच बचाव में उसे और तीन अन्य छात्रों को भी चाकू लगा है। हलांकि पुलिस ने घटना स्थल से वारदात में प्रयुक्त चाक बरामद कर लिया है।