रिपोटर राजा सिंह (लखनऊ) : 55 वर्सीये लावारिस बुजुर्ग का शव बाजारखाला थाना अंतर्गत गुलजार नगर चौकी स्थित ओबर ब्रिज के पिलर के नीचे क्रशिंग के पास मिला अधेड़ लावारिस शव 3 दिन से पड़ा 55 वर्ष बुजुर्ग लावारिस का शव स्थानिये लोगो की नजर पड़ी तो पुलिस को दी सूचना सूचना मिलते ही गुलजार नगर चौकी इंचार्ज आर पी दुवेदी व पुलिस मौके पर पहुँची शव को लिया कब्जे में भेजा पोस्टमार्टम के लिये 55 वर्ष बुजुर्ग की नही हुई शिनाख्त पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी थाना बाजार खाला के गुलजार नगर चौकी स्थित का मामला
