
स्रोत । सोशल साइट़स
बाराबंकी। Barabanki मोबाइल फोन चार्ज करते समय जोरदार धमाके के साथ वह फट गया। हलांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसा बड़ा हो सकता था। बताया जा रहा है कि वीवो कंपनी का मोबाइल फोन एक व्यक्ति ने चार्ज करने के लिस लगाया है।
युवक के मुताबिक पहले उसमें से धुंआ निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही मोबाइल फोन में धमाका हो गया। और उसके पुर्जा पुर्जा उड़ गए। गनीमत यह रही कि जिस समय मोबाइल में धमाका हुआ उस समय मोबाइल के आसपास कोई नहीं था।
बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन फटने की घटना बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास का है।
आवास विकास में रह रहे अजय वर्मा ने बताया कि उन्होंने लगभग छह माह पहले विवो कंपनी का मोबाइल खरीदा था, जिसे वहे प्रतिदिन की तरह ०र्ज कर रहे थे। चार्जिंग करने के दौरान ही बाइल फोन से कुछ देर बाद धुआं निकलने लगा। अजय ने बताया कि घर के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही मोमाइल फोन में ब्लास्ट हो गया।