the jharokha news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को कोरोना, पीजीआई में दाखिल

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।। उन्हें सोमवार को लखनऊ के PGI में भर्ती करा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस की जांच के लिए उनका सैंपल लिया था। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उल्लेखनीय है कि अब तक बीजेपी के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। डॉक्टर ओपी संजीव की निगरानी में डॉक्टरों की टीम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का उपचार कर रही है ।

डाक्टरों के निर्देश पर उनके ब्लड सैंपल एक्स-रे आदि करवाए गए हैं। पीजीआई के निदेशक डॉ आर के के धीमान ने डॉक्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली है।







Read Previous

प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे सपाई, गाजीपुर व बनारस में लाठीचार्ज; कई जख्मी

Read Next

गाजीपुर में सपाईयों पर पुलिस ने भांजी लाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *