लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।। उन्हें सोमवार को लखनऊ के PGI में भर्ती करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस की जांच के लिए उनका सैंपल लिया था। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उल्लेखनीय है कि अब तक बीजेपी के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। डॉक्टर ओपी संजीव की निगरानी में डॉक्टरों की टीम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का उपचार कर रही है ।
डाक्टरों के निर्देश पर उनके ब्लड सैंपल एक्स-रे आदि करवाए गए हैं। पीजीआई के निदेशक डॉ आर के के धीमान ने डॉक्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली है।