the jharokha news

उत्तर प्रदेश

ऐसा क्‍या हुआ कि बीच सड़क पर भिड़ गए पति-पत्‍नी

मेरठ । उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में एक चौका देने वाला मामला सामने आए आया है। किसी बात को लेकर पति-पत्‍नी बीच चौराहे पर भिड़ गए। देखते ही देखते तमाशबीनों का मजमा लग गया। पति-पत्‍नी में विवाद इताना बढ़ा की पति ने पास में ही पड़ा डंडा उठा कर पत्‍नी सिर दे ताबड़तोड़ की वार कर दिए।

जिससे उससे सिर से खून बहने लगा। इसके बात प‍त्‍नी बाजार जाने के बजया सीधे थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ रपट लिखवा दी। अब बिचारे पति पुलिस से बचने के लिए भागे-भागे फिर रहे है।

यह मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन के हनुमानपुरी का बताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने पति पेमचंद और दो बच्‍चों के साथ किराए के मकान में रहती है।

महिला ने बताया कि दिवाली की खरीदारी के लिए वह अपने पति प्रेमचंद के साथ जा रही थी। इस बीच रास्ते में उसका अपने पति से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने बाजार जाने मना कर दिया। इससे गुस्‍साए उसके पति ने सिर पर डंडे से वार कर उसे घायल कर दिया।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *