the jharokha news

देश दुनिया

कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित समारोह आयोजित किया गया नगर परिषद ब्यौहारी

कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित समारोह आयोजित किया गया नगर परिषद ब्यौहारी

शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट : मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जयदेव दीपांकर जी एवं प्रशासक श्री पीके पांडे जी अनुविभागीय दंडाधिकारी के दिशा निर्देश पर नगर परिषद ब्यौहारी एवं ज्वाला संस्थान द्वारा आज दिनांक को कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित समारोह आयोजित किया गया

जिस पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद महोदया श्रीमती रीति पाठक, विधायक शरद जुग्लालकोल वा भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे जिस पर सांसद महोदया द्वारा अपने शहर को स्वच्छता का संदेश दिया गया वा नगर के व्यापारी बंधुओं को डस्टबिन वितरित की गई वा अपील की गई कि वह अपने प्रतिष्ठानो से निकलने वाला कचड़ा डस्टबिन में ही रखे वा डस्टबिन के माध्यम से कचरा गाड़ी में ही देवे साथ ही नागरिकों को कचरा अलग-अलग रखने के लिए जागरूक किया गया english news

कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित समारोह आयोजित किया गया नगर परिषद ब्यौहारी

तथा उन्हें बताया जा गया कि हम अब कचरे को सूखे और गीले कचरे के दो भागों में विभक्त करते आए हैं तीसरा भाग में जैव अपशिष्ट कचरा है जो सामान्यता दीपावली के दौरान सबसे अधिक निकलता है जैसे कांच,बलफ,पेंट, ट्यूब लाइट आदि को सामान्य कचरे में से अलग रखकर कचरा वाहन को ही दें और लोगों से यह अपील की गई की गंदगी ना करें और ना करने दें और इस प्रकार से स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दें news

कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित समारोह आयोजित किया गया नगर परिषद ब्यौहारी

शहर को कचरा मुक्त बनाएं तीन डस्टबिन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें सूखा, गीला और घरेलू खतरनाक अपशिष्ट को पृथक रूप से रखें अब हम रखेंगे अब दो से भले तीन बेहतर से भी बेहतरीन डस्टबिन हरा, नीला और काला साथ ही स्वच्छता एप को डाउनलोड कराया गया इस कार्यक्रम में ज्वाला संस्थान के टीम लीडर रामदेव सिंह बघेल स्वच्छता प्रभारी दीपक चतुर्वेदी स्वच्छता निरीक्षक सौरव कुमार वर्मा एवं ज्वाला संस्थान के कर्मचारी मुकुल, त्रिलोक,सुनील, शिवम् वा सभी सफाई मित्र उपस्थित रहे।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *