the jharokha news

तमंचा खरीद प्रेमी से चलावा दी पति पर गोली

खंडवा (मध्‍य प्रदेश): इश्‍क में अंधी एक महिला ने प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही पति की हत्‍या हत्‍या की नियत सेे गोली चलवा दी। यह खुलास पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस का कहना है कि किसान ठाकुर बघेला की हत्‍या की साजिश उसकी पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर रची थी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ठाकुर बघेला को अपनी पत्‍नी प्रेम संबंधों का पता चल गया था। बघेला अपनी पत्‍नी को इस अनैतिक संबंधों के लिए रोकता था। इसलिए उसे रास्‍ते से हटाने के लिए पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की हत्‍या करवा दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हलांकि पत्‍नी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। बताया जा रहा है वह इंदौर में अपने घायल पति बाघेला के साथ है। पुलिस का कहना है उसे भी गिरफ्तार कर खंडवा लाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने बताया कि गांव खुटवाल निवासी दर्शन और ठाकुर बाघेला की पत्नी के बीच कुछ सालों से अवैध संबंध थे। इसकी भनक ठाकुर को लग गई थी। इस बात को लेकर पति-पत्‍नी में आए दिन झगड़ा होता रहता था।

  कर्ज में डूबे पति के सामने ही पत्‍नी को हवस का शिकार बनाते रहे दरिंदे

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ठाकुर को रास्ते से हटाना चाहते थे। इसके लिए ठाकुर की पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर ठाकुर की हत्या की साजिश रची। इसकेलिए लगभग एक माह पहले उसके प्रेमी ने तमंचा खरीदा और मौका देखकर ठाकुर पर गोली चला दी, जो उसके कमर के पास लगी है।








Read Previous

नवरात्रि में नौ तरह के पुष्‍पों से करें मां दुर्गा के नौ स्‍वरूपों की पूजा, मिलेगा आशीर्वाद, प्रसन्‍न रहेगा परिवार

Read Next

प्रेमी के साथ मिल कर पति को आत्‍महत्‍या के लिए किया मजबूर, अब खा रही है जेल की हवा

Leave a Reply

Your email address will not be published.