- सूबे के मुख्यमंत्री,पंजाब सरकार खाद्य आपूर्ति कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ,मेयर बलकार सिंह संधू,कांग्रेसी नेता रमनजीत लाली,व कुलदीप सिंह (किप्पी भामिया) की पूरी सहयोग से जरुरत मंदों को बांटा गया राशन
लुधियाना : सूबे के मुख्यमंत्री,पंजाब सरकार खाद्य आपूर्ति कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, मेयर बलकार सिंह संधू,व कांग्रेसी नेता रंजीत लाली व कुलदीप सिंह (किप्पी भामिया)की पूरी तरह के सहयोग से गांव-भामिया मे जरुरत मंद लोगो को सरकार की ओर से राशन वितरण किया गया ।
इस दौरान गांव-भामिया मे सैकड़ो जरुरत मंद लोगो को राशन वितरण किया गया। इस मौके पर गांव-भामिया के लोगो ने सूबे के मुख्यमंत्री, पंजाब सरकार खाद्य आपूर्ति कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की लोगो ने सराहना करते हुए धन्यवाद किया ।
इस मौके पर रमनजीत लाली,व कुलदीप सिंह किप्पी ने बताया कि सरकार की ओर से जब तक कोरोना की बीमारी का माहौल चलता रहेगा तब तक सरकार की ओर से जरूरतमंद,विधवा,गर्भवती महिला, अंगहीन,व तमाम लोग को भूखा नही सोने दिया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान इलाके के सभी लोगो ने सूबे के मुख्यमंत्री,कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, मेयर बलकार सिंह संधू,व रमनजीत लाली,व कुलदीप सिंह किप्पी का धन्यवाद किया।