the jharokha news

गाजीपुर। बेकाबू स्कार्पियो टकराई पेड़ से हुई चालक की मौत


रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की रात फॉक्सगंज में एक बेकाबू स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई जिससे चालक की मौत हो गई तो वहीं चार अन्य घायल हो गये। सुचना के मुताबिक स्कार्पियो करंडा की तरफ जा रहा था।जीसमें पाच लोग सवार थे,जैसे ही स्कार्पियो शहर कोतवाली के फॉक्सगंज इलाके में पहुंचते ही स्कार्पियो बेकाबू हो पेड़ से जा टकराया।इस जोरदार टक्कर की वजह से स्कार्पियो चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

  प्रसपा पार्टी के पूर्ब प्रदेश सचिव ओम प्रकाश मिश्रा को दी गई नई जिम्मेदारी बनाया गया ब्यापर सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष

सुचना मिलते ही जंगीपुर विधायक डाक्टर विरेंद्र यादव मौके पर पहुंच लोगों की मदद से घायलो को बाहर निकाल जिलाअस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरो ने परिक्षण के बाद चालक शेषनाथ 24 को मृत्यु घोषित कर दिया।तो वहीं डाक्टरो ने अन्य का इलाज करना शुरू कर दिया।

  बाराचवर विद्युत उपकेन्द्र के अंर्तगत चलाया गया, चेकिंग अभियान

गाजीपुर। बेकाबू स्कार्पियो टकराई पेड़ से हुई चालक की मौत








Read Previous

निराश दंपत्ति को मिला संतान सुख

Read Next

लखनऊ विधानसभा के सामने युवक ने खुद को लगाई आग गांव प्रधान पर जमीन कब्जा करवाने का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published.