रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की रात फॉक्सगंज में एक बेकाबू स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई जिससे चालक की मौत हो गई तो वहीं चार अन्य घायल हो गये। सुचना के मुताबिक स्कार्पियो करंडा की तरफ जा रहा था।जीसमें पाच लोग सवार थे,जैसे ही स्कार्पियो शहर कोतवाली के फॉक्सगंज इलाके में पहुंचते ही स्कार्पियो बेकाबू हो पेड़ से जा टकराया।इस जोरदार टक्कर की वजह से स्कार्पियो चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
सुचना मिलते ही जंगीपुर विधायक डाक्टर विरेंद्र यादव मौके पर पहुंच लोगों की मदद से घायलो को बाहर निकाल जिलाअस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरो ने परिक्षण के बाद चालक शेषनाथ 24 को मृत्यु घोषित कर दिया।तो वहीं डाक्टरो ने अन्य का इलाज करना शुरू कर दिया।
गाजीपुर। बेकाबू स्कार्पियो टकराई पेड़ से हुई चालक की मौत