the jharokha news

गाजीपुर में 25 हजार की इनामिया महिला काबू, सैदपुर पुलिस को थी तलाश

गाजीपुर : जिला पुलिस ने एक ऐसी महिला अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके सिर पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। पकड़ी गई आरोपी महिला अपराधी की पहचान अर्चना सोनकर के रूप में हुई है।

पुलिस को काफी समय से थी तलाश

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ: ओमप्रकाश सिंह के निर्देशों पर जिले मं अपराधियो और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए छेड़े गए अभियान के तहत थाना कोतवाल सैदपुर के एसआई घनानंद त्रिपाठी और क्राइम ब्रांच के प्रभारी श्‍यामजी यादव क्षेत्र में गश्‍त पर थे। तभी उन्‍हें सूचना मिली कि की सैदपुर कोतवाली को वांछित और 25 हजार की इनामिया अपराधी अर्चना सोनकर क्षेत्र में मौजूद जिसे पुलिस को काफी समय से तलाश थी।

  ग्राम पंचायत बराछ और बरकछ की कमान भ्रष्टाचारियो के हाथ मे।

कई मामलों में वा‍ंं‍क्षित है अर्चना 

क्राइम ब्रांच के प्रभारी श्‍यामजी यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अर्चना सोनकर पुत्री मिठाई लाल सोनकर निवासी वार्ड नं. 6 पक्‍काघाट को गिरफ्तार कर न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उन्‍होंने बताया कि अर्चना कि विभिन्‍न मालों में पुलिस को तलाश थी। उल्‍लेखनीय है कि श्‍याम जी यादव जिले के बरेसर थाने में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।








Read Previous

वाराणसी में पूर्व प्रधान के बेटे की हत्‍या, हत्‍यारों ने शव को पेड़ से टांग पहनाए महिलाओं कपड़े

Read Next

पत्‍नी ने नहीं कबूला इस्‍लाम तो पति ने काट दी गर्दन

Leave a Reply

Your email address will not be published.