Table of Contents
गाजीपुर । जिले में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरे श्रद्धालुओं को डंपर ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि छह लोगों की मौके पर जबकि दो लोगों अपस्ताल में दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार हुए सभी लोग गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों में पुरुष-04, महिला-07, बालक-01और बालिकाएं शामिल हैं।
वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास नंदगंज क्षेत्रांतर्गत रेवसा पेट्रोल पंप के पास करीब तीन बजे के आस पास एक पिकअप वाहन जिसमें लगभग 22 लोग सवार थे जो महाकुम्भ प्रयागराज से स्नान कर वापस अपने गंतव्य गोरखपुर जा रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें दो पुरुष व अन्य महिलाएं शामिल हैं। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। पिकअप सवार श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सभी गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर डीएम आर्यका अखौरी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं।
हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया। घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल था।
आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, दिए निर्देश
हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे आईजी ने बताया कि हादसा विभत्स था। अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से 6 लोगो की मौके ही मौत हो गई। इस हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल गाजीपुर भेजा गया। इनमें से दो लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी शेष 14 घायलों का उपचार चल रहा हैं । घटनास्थल एवं जिला चिकित्सालय गाजीपुर में उच्चाधिकारीगण एवं पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है ।
पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी मोहित गुप्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जिला चिकित्सालय गाजीपुर में घायलों से बातचीत एवं कुशलता लेकर संबंधित को उपचार हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गए ।
मृतकों के नाम और पता
1.अमर सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष
2.सुरेन्द्र गुप्ता पुत्र रामप्यारे गुप्ता निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 54 वर्ष ।
3.श्याम सुन्दर पुत्र शहजादे सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष ।
4.पुष्पा देवी पत्नी अजय यादव निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष ।
5.इसरावती पत्नी चन्द्रभान निवासी सुवाबाजार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष ।
6.नित्या सिंह पुत्री अमर सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र-05 वर्ष
7.सुधा चौरसिया पत्नी त्रिलोकी चौरसिया निवासी हरदोबर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 55 वर्ष ।
8.लीलावती पत्नी सिधू गुप्ता निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष ।
घायलों नाम और पता
1.आर्यन सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 20 वर्ष ।
2.रामआश्ररे पुत्र विनेश्वर यादव निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 65 वर्ष ।
3.अंश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 13 वर्ष ।
4. घूरहू गुप्ता पुत्र स्व0 सोमई गुप्ता निवासी निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 58 वर्ष
5. गंगा पुत्र श्रीपूजन निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 55 वर्ष ।
6.आदित्य पुत्र अनिल निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 08 वर्ष
7.वंन्दना सिंह पत्नी अमर सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 45 वर्ष ।
8.मुन्नी सिंह पत्नी सोनू सिंह निवासी उमहेरीक थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष ।
9.धानमती पत्नी नारायण सिंह निवासी निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 30 वर्ष
10.सोमारी पत्नी घूरहू निवासी निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 55 वर्ष ।
11.गुंजा पत्नी सुरेन्द्र निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर 50 वर्ष ।
12.अंशिका सिंह पुत्री अमर सिंह निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 12 वर्ष ।
13.सुभावती पत्नी त्रिलोकी चौरसिया निवासी हरदी चक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष ।
14.लालदेवी पत्नी गोविन्दा निवासी बल्लोचक थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 55
वर्ष ।