
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर। बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिराहीपुर सिउरीअहमट मार्ग पर अज्ञात बोलोरो की टक्कर से जीजा साले की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना के मुताबिक गुरूवार सुबह करीब आठ.बजे क्यामपुर थाना नोनहरा निवासी विक्की राजभर पुत्र ह्रदय राजभर व सिरवल निवासी रामकठीन राजभर पुत्र पतिराम राजभर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो रसड़ के सवरूपुर जा रहे थे तभी अज्ञात बोलोरो ने सुबह.करीब आठ.बजे के आसपास जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं टक्कर लगने के उपरांत चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बरेसर पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पहुंच गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकठीन राजभर की शादी जून माह में ही हुई थी।व विक्की राजभर रामकठीन का पद में साला लगता था।वही दोनों काम की तलाश में गुरूवार को बंगलौर जाने वाले थे।इससे पहले ही ये घटना घट गई पुलिस ने बताया की इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये।पुलिस ने बताया की शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।