the jharokha news

ग्‍यासपुरा के पीपल चौक में भगवान वाल्‍मीकि जी का प्रकाशोत्‍सव मनाया


लुधियाना । वार्ड नं-31-के अधीन पड़ते छेत्र-पीपल चौक लोहारा रोड के मोहल्ला-सुखदेव नगर ग्यासपुरा मे संजीव सौदाई की देख रेख मे परमपिता महर्षि वाल्मीकि जी महाराज जी का बहुत ही धूम धाम से जन्म दिन मनाये।

इस कार्यक्रम मे खासतौर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलामुखी अश्वनी शर्मा,व पंजाब कांग्रेस प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहम्मद गुलाब के द्वारा परमपिता महर्षि वाल्मीकि जी महाराज जी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर।प्राथना करते हुए सभी के लिए सुख शान्ति की दुआये मांगे।व उनके दिये गये मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प लिया।इस दौरान अटूट लंगर का वितरण किया गया।

  कपड़ा फैक्ट्री मेंं मजदूर की मौत, हंगामा

सुखदेव नगर ग्यासपुरा के मुख्य सेवादार संजीव सौदाई ने सभी को मान सम्मान के साथ शिरोपा व शिल्ड से सम्मानित किये।इस मौके पर संजीव सौदाई,गगन अरोड़ा, देवता ,प्रधान नकली राम,लछमन टाक,प्रवीन कुमार, राज कुमार भुम्बक, वृजपाल, सुरेंद्र पाल, महिला प्रधान-उषा, शकुन्तला, सुशीला, पिंक्की बहोट आदि लोग उपस्थित होकर उनके प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर सभी लोगो के सुख ,शान्ति के लिए दुआये मांगी।








Read Previous

68 साल की बुढि़या को चढ़ी इश्‍क की खुमारी, गंवा बैठी 17 लाख

Read Next

75 साल के दुल्हे मियां ले आए 40 साल की दुल्हनियां

Leave a Reply

Your email address will not be published.