the jharokha news

चौक पुलिस की लापरवाही दे सकती है कोरोना जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा

लखनऊ

चौक पुलिस की लापरवाही दे सकती है कोरोना जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा।एक तरफ कोरोना वायरस की बीमारी से झूझ रहे राजधानी वासी तो ऐसी महामारी से बचाने के लिए बिना माक्स लगाए घूमने वाले लोगो के राजधानी पुलिस काट रही चालान । तो वही चौक पुलिस दिखी चरक चौराहे लापरवाही । चरक चौराहे पर अवैध रूप से बनाए ई रिक्शा चालक बनाए है अपना स्टैंड

एक जुट होकर ई रिक्शा चालक बीच रोडो पर रिक्शा खड़ा कर के भर रहे है सवारी  बिना माक्स के चरक चौराहे पर ई रिक्शा चालक रिक्शा खड़ा करके भर रहे है सवारी। चरक चौराहे पर बनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की बिना माक्स खड़े ई रिक्शा चालकों पर नही पड़ रही नजर की कर सके कोई कार्यवाही । ऐसे में लापरवाही होने से बड़ सकती है कोरोना जैसी घातक बीमारी ।







Read Previous

राम मर्यादा पुरुषोत्‍तम क्‍यों

Read Next

मुहम्मदाबाद ।एक किलो गांजे के साथ अभीयुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *