the jharokha news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तिराहीपुर बैरियर पर चेकिंग करते एसडीम भरत भार्गव व थानाध्यक्ष शशि चंद्र चौधरी

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर। राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है।वैसे ही पुलिस प्रशासन भी चुनाव में होने वाले गड़बड़ी को रोकने के लिए शक्रिय नजर आ रहा है। बतादें की अब राज्य में आदर्श आचारसंहिता भी लागू हो चुका है।इसी के तहत गाजीपुर जनपद की पुलिस भी चुनाव में होने वाले किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए काफी शक्रिय नजर आ रही है।जनपद के हर थाने की पुलिस अपने अपने क्षेत्र व अन्य जनपदों व बिहार राज्य से लगने वाले बार्डर पर पैनी नजर रखे हुए है।

  बाराबंकी की घटना, एंबुलेंस में लगी भी

ताकि किसी भी प्रकार के अबैध समानों के साथ जनपद में प्रवेश ना कर सके।इसी के तहत गाजीपुर जनपद के बरेसर थानाध्यक्ष शशि चंद्र चौधरी व कासिमाबाद एसडीएम मातहतों के साथ सक्रियता के साथ बलिया गाजीपुर के तिराहीपुर बार्डर पर चिलचिलाती धूप में वाहन चेकिंग करते देखे गये।

बरेसर थानाध्यक्ष शशि चंद्र चौधरी ने बताया की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग किया जा रहा है।ताकि कोई भी अबैध समानों के साथ जनपद में प्रवेश ना कर सके उन्होंने बताया की राज्य में पंचायत चुनाव होने वाला है।जिसे सकुशल संपंन कराना हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा की राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुका है।अगर कोई भी व्यक्ति अबैध समानों के साथ सीमा में प्रवेश करता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया जायेगा।

  सदर विधायक संगीता बलवंत के रात्रि भोज मे नहीं पहुंचे भाजपा के बड़े नेता

यही नहीं अगर कोई भी व्यक्ति आचारसंहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। वहीं , सडीएम कासिमाबाद ने बताया की हम लोगों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराना है।किसी के भी द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।








Read Previous

व्हील चेयर पर कोर्ट पहुंचा माफिया डान मुख्तार अंसारी, सुनवाई 12 अप्रैल तक टली

Read Next

मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पत्नी अफसां असांरी चिंतित, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.