the jharokha news

दीपावली के दिन लगी आग,कइ झोपड़ियां हुई राख


रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) दीपावली की शाम करंडा थाना क्षेत्र में आग लगने कई झोपड़ जल कर राख हो गई। सुचना के मुताबिक गाजीपुर जनपद के करंडा थाना अंर्तगत तुलसीपुर में अज्ञात कारणो के वजह से शनिवार शाम को आग लग गई। आग लगने के वजह से कमलेश,तेजप्रताप,व रामप्रताप बिंद की झोपड़ियां जल कर राख हो गई।

  गाजीपुर के सिंह हास्पिटल के कर्मचारी ने, महिला के साथ की ऐसी हरकत जानेंगे तो हो जायेंगे दंग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की शनिवार शाम बच्चे अपने झोपड़ियो में खेल रहे थे।तभी अचानक झोपड़ियों में आग की तेज लपटें उठने लगी।आग की लपटें देख लोग शोर मचाने लगे कीसी तरह आग पर काबु पाया गया। आग पिड़ितो ने बताया की झोपड़ी में रखे तोसक,रजाई, कपड़ा, अनाज ,बर्तन समेत 20 हजार रुपया जल कर राख हो गया। News








Read Previous

14 दिन की बच्‍ची को मां ने छत से फेंका, आखिर क्‍या थी वजह

Read Next

बेटे की चाह में पिता ने चढ़ाई बेटी की बलि

Leave a Reply

Your email address will not be published.