रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) दीपावली की शाम करंडा थाना क्षेत्र में आग लगने कई झोपड़ जल कर राख हो गई। सुचना के मुताबिक गाजीपुर जनपद के करंडा थाना अंर्तगत तुलसीपुर में अज्ञात कारणो के वजह से शनिवार शाम को आग लग गई। आग लगने के वजह से कमलेश,तेजप्रताप,व रामप्रताप बिंद की झोपड़ियां जल कर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की शनिवार शाम बच्चे अपने झोपड़ियो में खेल रहे थे।तभी अचानक झोपड़ियों में आग की तेज लपटें उठने लगी।आग की लपटें देख लोग शोर मचाने लगे कीसी तरह आग पर काबु पाया गया। आग पिड़ितो ने बताया की झोपड़ी में रखे तोसक,रजाई, कपड़ा, अनाज ,बर्तन समेत 20 हजार रुपया जल कर राख हो गया। News