शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट : आज दिनांक 5 नवंबर 2020 को दीपावली के पर्व के पूर्व पटाखा दुकानों के लिए स्थल का चयन अद् विभागीय दंडाधिकारी व्यवहारी श्री पीके पांडे एवं विभागीय अधिकारी पुलिस news hindi
श्री भास्कर तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया दशहरा मैदान को पूरा अनुसार ही स्थल हेतु मान्य किया गया इस बार खास बात यह रही कि लगने वाली दुकानों से प्रसिद्ध दुकान रुपए ढाई सौ रूपए 250 की फीस का निर्धारण भी किया गया
जिसे समस्त विक्रेताओं ने सहर्ष स्वीकार किया दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वह चीनी समान किसी भी हालत में ना भेजें तथा देवी देवताओं की बनी मूर्तियों का भी विक्रय ना करें
संबंध में शासन द्वारा जारी आदेशों को भी बताया गया जिसे दुकानदारों ने पूर्ण तरह पालन करने के लिए वचन दिया गया स्थानीय पुलिस के श्री तिवारी द्वारा प्रोसीडिंग की गई उक्त अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी संजीव पांडे महेंद्र सिंह शरीफ खान रवि गुप्ता ऋषभ दीप गौतम सफाई कर्मी मुकेश मनोज जीवन तथा संभ्रांत नागरिक
श्री आशुतोष बिल्लू सिंह केपी सिंह आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उपभोक्ता भंडार से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर अनुरागी दंडाधिकारी ने सख्त निर्देश दुकानदारों को को बुला कर दिए पटाखा दुकानें निर्धारित स्थल पर व्यवस्थित ढंग से लगे
इस हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया कि चूने की लाइन डालकर दुकानें आवंटित की जाए तथा रुपए ढाई रूपए 250 प्रति दुकान से वसूला जाए तथा वहां पर साफ-सफाई तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुचारु रुप से की जाए दुकानदारों को भी बताया गया कि आग ना भड़के इसे तो आप बाल्टी में बालू और पानी की व्यवस्था भी करें तथा समस्त एतिहाद बरतें more news