the jharokha news

दीपावली के पुर्व पटाखा दुकानों के लिए स्थल का चयन


शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट : आज दिनांक 5 नवंबर 2020 को दीपावली के पर्व के पूर्व पटाखा दुकानों के लिए स्थल का चयन अद् विभागीय दंडाधिकारी व्यवहारी श्री पीके पांडे एवं विभागीय अधिकारी पुलिस news hindi

श्री भास्कर तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया दशहरा मैदान को पूरा अनुसार ही स्थल हेतु मान्य किया गया इस बार खास बात यह रही कि लगने वाली दुकानों से प्रसिद्ध दुकान रुपए ढाई सौ रूपए 250 की फीस का निर्धारण भी किया गया

जिसे समस्त विक्रेताओं ने सहर्ष स्वीकार किया दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वह चीनी समान किसी भी हालत में ना भेजें तथा देवी देवताओं की बनी मूर्तियों का भी विक्रय ना करें

  Haryana Nrws : छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था राजकीय स्कूल का हैड टीचर, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

संबंध में शासन द्वारा जारी आदेशों को भी बताया गया जिसे दुकानदारों ने पूर्ण तरह पालन करने के लिए वचन दिया गया स्थानीय पुलिस के श्री तिवारी द्वारा प्रोसीडिंग की गई उक्त अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी संजीव पांडे महेंद्र सिंह शरीफ खान रवि गुप्ता ऋषभ दीप गौतम सफाई कर्मी मुकेश मनोज जीवन तथा संभ्रांत नागरिक

श्री आशुतोष बिल्लू सिंह केपी सिंह आदि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे उपभोक्ता भंडार से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर अनुरागी दंडाधिकारी ने सख्त निर्देश दुकानदारों को को बुला कर दिए पटाखा दुकानें निर्धारित स्थल पर व्यवस्थित ढंग से लगे

  हनुमान मंदिर में मिली मिथुनरत मूर्तियां ,  लोगों ने काटा हंगा

इस हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया कि चूने की लाइन डालकर दुकानें आवंटित की जाए तथा रुपए ढाई रूपए 250 प्रति दुकान से वसूला जाए तथा वहां पर साफ-सफाई तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुचारु रुप से की जाए दुकानदारों को भी बताया गया कि आग ना भड़के इसे तो आप बाल्टी में बालू और पानी की व्यवस्था भी करें तथा समस्त एतिहाद बरतें more news








Read Previous

प्रयागराज में भदोही के विधायक विजय मिश्र का प्रशासन ने अवैध मकान गिराया

Read Next

बिहार के मजदूर की पंजाब में पीट-पीटकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published.