रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव मे अपने ननिहाल में आई एक किशोरी को एक युवक ने बहला फुसला कर लेकर फरार हो गया।
परिजनों की तरफ से मिले नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने राहुल नामक युवक को गिरफ्तार कर निम्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया की राहुल देवका ताईबाड़ थाना कोस्टर जनपद दमन का रहने वाला है।सुचना के मुताबिक उसी थाने क्षेत्र की एक किशोरी भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल में रह रही थी। गुरुवार की शाम किशोरी अपने प्रेमी राहुल के साथ घर से गायब हो गई।
वहीं किशोरी के नाना ने भांवरकोल थाने में राहुल व उसके एक साथी के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को भांवरकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से पकड़ने में कामयाब हो गई।
Tags: crime