the jharokha news

उत्तर प्रदेश

पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में निर्मल खत्री ने की बैठक

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट : भेलसर(अयोध्या)जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कमर कस लिया है।शनिवार को मवई ब्लाक के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय प्रत्याशियों के समर्थन में रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उपस्थित कार्यकर्ताओं से जिला पंचायत चुनाव में पूरी निष्ठा के साथ चुनाव में जुट जाने की अपील की।

श्री खत्री ने कहा कि जिला पंचायत का चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी गम्भीरता के साथ लड़ रही है।जनता भाजपा के शासन काल से ऊब कर कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।बैठक के बाद श्री खत्री रूदौली ब्लाक के सभी पांचों जिला पंचायत प्रत्याशियों के साथ चितइपुर स्थित पंडित रमरम के फार्म हाउस पर भी बैठक करके कार्यकर्ताओं में जोश भरा।बैठक में पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला,ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला,आनन्द कुमार,जलील अहमद,मायाराम अनिल वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *