Home देश दुनिया शातिर सीमा ने 10 साल में तीन लोगों से शादी कर ठगे 1.25 करोड़

शातिर सीमा ने 10 साल में तीन लोगों से शादी कर ठगे 1.25 करोड़

by Jharokha
0 comments
Vicious Seema cheated 1.25 crores by marrying three people in 10 years

डिजीटल डेस्क : मासूम से चेहरे के पीछे मत जाईए। हो सकता है वह बहुत बड़ा शातिर अपराधी हो। जी हां ऐसा ही कुछ जयपुर पुलिस कह रही है। क्योंकि जयपुर में एक ‘लुटेरी दुल्हन’ को काबू कर अपराध का बहुत बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस के हत्थे चढ़ी इस लुटेरी दुल्हन का नाम सीमा है और वह उत्तराखंड की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक मासूम और खूबसूरत चहरे वाली सीमा पहले मर्दों को शादी के लिए अपने हुस्न के जाल में फंसाती और कुछ समय बाद उनके तलाक के नाम पर रुपये ऐंठ लेती थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सीमा ने कबूल किया कि उसने पिछले 10 साल में तीन शादियां की है और तलाक और समझौते के नाम पर करीब सवा करोड़ एक रुपये की ठगी की है। पुलिस की पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी सीमा ने सबसे पहले साल 2013 में आगरा के रहने वाले एक व्यापारी से शादी की, लेकिन कुछ समय बाद उसने उस उसके परिवार पर मामला दर्ज करवा दिया। इस केस में समझौते के नाम पर 75 लाख रुपेय ऐंठ लिए, इसके बाद उसने केस वापस ले लिया।

इसके बाद सीमा ने साल 2017 में हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एक साफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और बाद में तलाक के लिए 10 लाख का समझौता किया। इसके बाद वह 2023 में जयपुर के एक व्यापारी से शादी की। इसके कुछ दिन बाद भी उसके घर करीब 36 लाख के गहने और रुपये लेकर फरार हो गई।

मैट्रिमोनियल साइट्स पर ढूंढती थी शिकार

जयपुर पुलिस के पास जब यह मामला पहुंचा तो उसने आरोपी सीमा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को इस काम सफलता मिली। आरोपी सीमा को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो सिर पकड़ कर बैठ गई। पुलिस जांच में पता चला कि सीमा अपना शिकार मैट्रिमोनियल साइट्स पर ढूंढती थी। इस दौरान सीमा आमतौर पर ऐसे मर्दों को चुनती थी जो या तो तलाकशुदा थे या जिनकी पत्नियां गुजर चुकी थीं। इसके बाद वह उन्हें अपने शादी जाल में फंसाती फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते। फिलहाल यह शातिर दिमाग सीमा जेल के सलाखों के पीछे है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles