डिजीटल डेस्क : मासूम से चेहरे के पीछे मत जाईए। हो सकता है वह बहुत बड़ा शातिर अपराधी हो। जी हां ऐसा ही कुछ जयपुर पुलिस कह रही है। क्योंकि जयपुर में एक ‘लुटेरी दुल्हन’ को काबू कर अपराध का बहुत बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ी इस लुटेरी दुल्हन का नाम सीमा है और वह उत्तराखंड की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक मासूम और खूबसूरत चहरे वाली सीमा पहले मर्दों को शादी के लिए अपने हुस्न के जाल में फंसाती और कुछ समय बाद उनके तलाक के नाम पर रुपये ऐंठ लेती थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी सीमा ने कबूल किया कि उसने पिछले 10 साल में तीन शादियां की है और तलाक और समझौते के नाम पर करीब सवा करोड़ एक रुपये की ठगी की है। पुलिस की पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी सीमा ने सबसे पहले साल 2013 में आगरा के रहने वाले एक व्यापारी से शादी की, लेकिन कुछ समय बाद उसने उस उसके परिवार पर मामला दर्ज करवा दिया। इस केस में समझौते के नाम पर 75 लाख रुपेय ऐंठ लिए, इसके बाद उसने केस वापस ले लिया।
इसके बाद सीमा ने साल 2017 में हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले एक साफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और बाद में तलाक के लिए 10 लाख का समझौता किया। इसके बाद वह 2023 में जयपुर के एक व्यापारी से शादी की। इसके कुछ दिन बाद भी उसके घर करीब 36 लाख के गहने और रुपये लेकर फरार हो गई।
मैट्रिमोनियल साइट्स पर ढूंढती थी शिकार
जयपुर पुलिस के पास जब यह मामला पहुंचा तो उसने आरोपी सीमा की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को इस काम सफलता मिली। आरोपी सीमा को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो सिर पकड़ कर बैठ गई। पुलिस जांच में पता चला कि सीमा अपना शिकार मैट्रिमोनियल साइट्स पर ढूंढती थी। इस दौरान सीमा आमतौर पर ऐसे मर्दों को चुनती थी जो या तो तलाकशुदा थे या जिनकी पत्नियां गुजर चुकी थीं। इसके बाद वह उन्हें अपने शादी जाल में फंसाती फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते। फिलहाल यह शातिर दिमाग सीमा जेल के सलाखों के पीछे है।