भेलसर (अयोध्या) । विकास खण्ड मवई के मतदान केंद्र नेवरा में मतदान कर्मियों द्वारा की गई घोर लापरवाही की बात सामने आई है।पांच चिन्ह वाले मतपत्र की जगह अधिकांश मतदाताओं को चार चिन्ह वाला मतपत्र दिया गया।इसकी शिकायत बीडीसी प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर की है।
ग्राम पूरे मुराई मजरे नेवरा के दुर्गेश यादव पुत्र भाईलाल यादव कुंडिरा द्वितीय से बीडीसी पद के प्रत्याशी थे।दुर्गेश यादव ने बताया कि गुरुवार को नेवरा स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र 19 पर सम्बद्ध वार्ड 13,14,15 में पांच चिन्ह वाला मतपत्र निर्गत किया जाना था परंतु उसके स्थान पर चार चुनाव चिन्ह वाला मतपत्र प्रयोग किया गया।उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर पुनर्मतदान कराने की मांग की है।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
Tags: Ayodhya hindi news Uttar Pradesh Panchayat Election Ballot with Four Signs Voted for Voting instead of Five-Mark Ballot