paanee-paanee hue bhaajapa vidhaayak, pradesh adhyaksh ne poochha, BJP MLA, water president, state president asked
बाराबंकी । जिले के भाजपा नेताओं में उस समय विचित्र स्थिति बन गई, जब प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ही विधायक से पूछ लिया कि नहाए हो कि नहीं। यह सुनते ही जहां सांसद सहित अन्य नेता मुंह घुमाकर मुस्कराने लगे, वहीं विधायक शर्म से पानी-पानी हो गए।
दरअसल शुक्रवार को भाजपा के पदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बाराबंकी में अपने किसी मित्र के निधन पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी अगवानी के लिए सांसद उपेंद्र सिंह रावत और रामनगर के विधायक शरद कुमार अवस्थी भी मौजूद थे।
सांसद उपेंद्र सिंह रावत का अभिवादन स्वीकार किया, लेकिन जब ट्रैक सूट में विधायक शरद अवस्थी प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी करने आगे बढ़े तो स्वतंत्रदेव सिंह ने तपाक से पूछ लिया, अवस्थी जी! सुबह से अभी तक नहाए-धोए नहीं हो क्या। प्रदेश अध्यक्ष के इतना कहते ही विधायक जी के चेहरे का रंग उड़ गया और वह बगले झांकने लगे।