आबिदा जूही खान ब्यूरो : सोनभद्र।जिले के रेणुकूट नगर पंचायत के लोकप्रिय रहे चेयरमैन स्व0 शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह जी का द्वितीय पुण्यतिथि भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवम् केंडिल मार्च का आयोजन आज शुक्रवार को सांय किया गया। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के आम नागरिको नें उन्हें भाव विभोर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
इस दौरान लोकप्रिय चेयरमैन के प्रिये भाई डबलू सिंह ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सब के प्रिय बड़े भाई निर्भीक साहसिक रेणुकूट के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व0 शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह जी निधन को दो साल पूरा हो चूका है, लेकिन हम आज भी उतना ही उनसे प्यार करते हैं, जितना की हम उनसे पहले किया करते थे।
उन्होंने अपने नम आँखों के साथ पूष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके चरणों में अपना नमन स्वीकार करने का आशीष मांगा। नगर पंचायत रेणुकूट चेयरमैन निशा सिंह जी ने अपने स्वर्गीय पति व आम जनता में लोकप्रिय रहे चेयरमैन शिव प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर पंचायत के चतुर्दिक विकास का संकल्प लिया और आम नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अपने पति के अधूरे सपनों और रुके हुए विकास कार्य को पूरी तन्मयता के साथ पूरा करूंगी और अपने दायित्वों का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी से करूँगी।
इस दौरान नागरिकों ने लोकप्रिय रहे चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के दूसरी पूर्णतिथि पर केंडिल मार्च निकाला और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अभय प्रताप सिंह, ज्योति सिंह, गायत्री सिंह (गुड़िया), लल्लन राय, मुन्ना सिंह, अजय जौहरी, नईम ग़ाज़ीपुरी, अखिलेश मिश्रा, पंकज सिंह, अखिलेश जायसवाल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, राकेश कुमार, रशीद खान, शाहरुख़ खान, अरविन्द चौहान, अजित कुशवाहा, विवेकांत मौर्या, ब्रिजेश कुमार, राजन कुमार यादव, नरेश अग्रवाल, अखिलेश यादव अदि तथा नगर के बहुत सारे सम्मानित लोग व भारी संख्या में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार,पत्रकार उपस्थित रहे ।