the jharokha news

पुलिस अधीक्षक का जिले में चला तबादला सुपर फास्ट एक्सप्रेस,तीन डिप्टी एसपी का कार्य क्षेत्र बदला

रजनीश कुमार मिश्र,  गाजीपुर : जिले मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह ने तीन क्षेत्राधिकारीयो का कार्य क्षेत्र बदला है।साथ में थानाध्यक्ष सादात को भी हटा दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ सैदपुर रहें महिपाल पाठक को कासिमाबाद सीओ रहे महमूद अली के जगह पर कासिमाबाद का कमान सौपा गया है।

  डीएम हुजूर: जान जोखिम में, परिवार डरा सहमा जीने को मजबूर

वहीं कासिमाबाद सीओ रहें महमूद अली को सीओ भुड़कुड़ा बनाया गया है।जबकी सीओ भुड़कुड़ा रहें राजीव द्विवेदी को सैदपुर का कमान सौपा गया है,इनके साथ ही सादात रहे अगम दास को पुलिस लाईन में बुलाया गया है।अगम दास के बारे में कहा जा रहा हैं,की इनके उपर पुलिस अधीक्षक की गांज गिरी है।

बता दे की बीते दिनों सादात में एक युवक के उपर बदमाशों ने फायर किया था। उस समय ग्रामीणों द्वारा काफी होहल्ला मचाया गया था। सादात थाने के नये इंचार्ज के तौर पर भुड़कुड़ा एसएसआई सूर्यप्रकाश मिश्र को भेजा गया है।
खानपुर में तैनात उपनिरीक्षक नागेंद्र उपध्याय की नई तैनाती भुड़कुड़ा एसएसआई भुड़कुड़ा के रुप में किया गया है।








Read Previous

मुहम्मद गुलाब ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा

Read Next

कार्रवाई का डर, मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी ने खुद ही गिरवाया अवैध निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published.