
लुधियाना: जिला पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफास करते हुए दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। जबकि अड्डे की संचालिका मौके से फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि जिश्म फरोशी का यह धंधा शहर के पॉश इलाके एसबीएस नगर में चल रहा था। थाना सदर के इंस्पेक्टर जगदेव सिंह के मुताबिक आरोपी दुगरी के प्रीत विहार निवासी आकाशदीप सिंह, धांधरां रोड स्थित एसबीएस नगर के गुरप्रीत सिंह, हंबड़ां रोड की निशा और कोट मंगल सिंह निवासी परमजीत कौर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि जबकि अड्डे की संचालिका एसबीएस नगर निवासी अमन फरार हो गई। जिसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के धांधरांड रोड स्थित एसबीएस नगर के महावीर स्कूल के निकट अपने घर में देह व्यापार का अड्डा चलाती है। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि फरार आरापी की गिरफ्तारी के लिए छापे मारी की जा रही है।