the jharokha news

प्रधान ने ललकार कर पिटवाया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को


थाना बरेसर के अंतर्गत हाजीपुर बरेसर ग्राम सभा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का फाइनल मैच चल रहा था जिसमें दो टीम में फाइनल में प्रवेश ली थी दोनों टीमें अपना फाइनल मैच खेलने के लिए स्टेडियम में उतरी थी कि रन को लेकर दहेन्दू के टीम से कासिमाबाद की टीम से भिडन्त हुआ इसके बाद कमेटी ने रन को लेकर गाली गलोज करने लगी झगड़ा बहुत विकराल रूप पकड़ लिया जिसको बरेसर प्रधान हरेंद्र विश्वकर्मा ने ललकार लगाकर दहेन्दू के प्लेयरों को मारने पीटने लगे प्रधान जी के साथ उनके शूटर बब्बल नीरज गुप्ता अनवर खान तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों ने दहेन्दू के प्लेयरों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने पीटने लगे जिससे क्षुब्ध खिलाड़ियों ने किसी तरह अपने भाग कर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे कैप्टन बिट्टू सिंह ने दहेन्दू के हरकेश यादव की दुकान में घुस गए और शटर गिरा दिए फिर उपद्रवियों ने शटर खोलकर बिट्टू सिंह को बेरहमी से पीटने लगे तथा दुकानदार यादव को गाली गलौज देते हुए उनका लैपटॉप मोबाइल तोड़ फोड़ दिए तथा काउंटर में रखे कुछ रुपए लेकर चल दिए बरेसर प्रधान ने सर सरेआम इस तरह की घटना कराने से बाज नहीं आते हैं |

  यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ी हुई फीस और कालेजों द्वारा अवैध वसूली, स्कूल खोलने के सवाल पर छात्र संगठन SFI सुल्तानपुर का विरोध प्रदर्शन

प्रधान ने ललकार कर पिटवाया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को








Read Previous

बाराचवर रामलीला मैदान में किसान मेला व संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Read Next

मकर संक्रांति पर संगम तट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published.