थाना बरेसर के अंतर्गत हाजीपुर बरेसर ग्राम सभा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का फाइनल मैच चल रहा था जिसमें दो टीम में फाइनल में प्रवेश ली थी दोनों टीमें अपना फाइनल मैच खेलने के लिए स्टेडियम में उतरी थी कि रन को लेकर दहेन्दू के टीम से कासिमाबाद की टीम से भिडन्त हुआ इसके बाद कमेटी ने रन को लेकर गाली गलोज करने लगी झगड़ा बहुत विकराल रूप पकड़ लिया जिसको बरेसर प्रधान हरेंद्र विश्वकर्मा ने ललकार लगाकर दहेन्दू के प्लेयरों को मारने पीटने लगे प्रधान जी के साथ उनके शूटर बब्बल नीरज गुप्ता अनवर खान तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों ने दहेन्दू के प्लेयरों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने पीटने लगे जिससे क्षुब्ध खिलाड़ियों ने किसी तरह अपने भाग कर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे कैप्टन बिट्टू सिंह ने दहेन्दू के हरकेश यादव की दुकान में घुस गए और शटर गिरा दिए फिर उपद्रवियों ने शटर खोलकर बिट्टू सिंह को बेरहमी से पीटने लगे तथा दुकानदार यादव को गाली गलौज देते हुए उनका लैपटॉप मोबाइल तोड़ फोड़ दिए तथा काउंटर में रखे कुछ रुपए लेकर चल दिए बरेसर प्रधान ने सर सरेआम इस तरह की घटना कराने से बाज नहीं आते हैं |
प्रधान ने ललकार कर पिटवाया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को