the jharokha news

उत्तर प्रदेश

फुल एक्‍शन में योगी सरकार, भूमाफिया की छह करोड़ की संपत्ति कुर्क

फूल एक्‍शन में योगी सरकार, भूमाफिया की छह करोड़ की संपत्ति कुर्क

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार फूल एक्‍शन में नजर आ रही है। सरकार ने अपराधियों की काली कमाई पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस सीतापुर जिले के भूमाफियार रमन साहनी का खेत और मकान दोनों कुर्क कर लिया है। कुर्क की गई संपत्ति की कुल किमत छह करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई जिला मजिस्‍ट्रेट के आदेश पर एसडीएम अमित भट्ट और सीओ सिटी योगेंद्र सिंह पर आधारित टीम ने बुधवार को की। कुर्की के बाद प्रशासन ने इसपर रमन साहनी के मकान और खेत पर सरकारी बोर्ड लगा दिया।

टॉपटेन की सूची में पहले स्‍थान पर था साहनी

बताया जा रहा है शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी रमन वर्ष 2017 में जारी टॉप टेन भूमाफिया की सूची में पहने नंबर पर था। यह भी बताया जा रहा है कि उस पर गैंगस्टर एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है।

यह सामान हुआ कुर्क

बताया जा रहा है जिला मजिस्‍ट्रेट के आदेश पर हुई कार्रवाई में रमन की करीब 5.88 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्‍त की गई है। इसमें 11 लाख की टाटा सफारी, 30 बीघा जमीन और मकान को जब्‍त किया गया है।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *