the jharokha news

फांसी के फंदे स लटका मिला विवाहिता शव

पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

 भेलसर(अयोध्या) uttar-pradesh-ayudhya : मवई थाना क्षेत्र के ग्राम दिवाना का पुरवा मजरे कछौली में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत में लगे हुक में बंधा लटकता पाया गया।इस घटना से गांव में कोहराम मच गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।विवाहिता के पिता ने दामाद पर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। ग्राम दिवाना का पुरवा के अमरेश रावत की पत्नी अंजनी कुमारी 27 वर्ष का शव गुरुवार को प्रातः घर के अंदर कमरे की छत में लगे हुक में साड़ी से बंधा लटकता पाया गया।

  पांच लोग जिंदा जलकर हुए राख, मची अफरा-तफरी

घटना के समय उसका पति अमरेश तथा अन्य लोग दरवाजे के बाहर लेटे हुए थे।गुरुवार को प्रातः जब घर वाले अंदर पहुंचे तो महिला का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।घर वालों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को नीचे उतार लिया था।पुलिस जब पहुंची तो शव बरामदे में रखा हुआ था।

सूचना पाकर कोतवाल विश्वनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया।उपनिरीक्षक सुजीत कुमार मौर्य ने पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।ज्ञात हो कि अमरेश रावत की शादी करीब नौ वर्ष पहले रूदौली कोतवाली के दशरथमऊ के राम सागर की लड़की अंजनी कुमारी से हुई थी।

  तो क्या असुद्दीन ओवैसी पहन लेंगे जनेऊ, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

अंजनी कुमारी के एक पांच वर्ष की लड़की तथा दो वर्ष का लड़का है।अंजनी कुमारी के पिता राम सागर ने बताया कि मेरा दामाद अमरेश अक्सर मेरी लड़की को मारा पीटा करता था। राम सागर का कहना है कि मेरी लड़की की हत्या मेरे दामाद अमरेश ने ही की है क्योंकि गर्दन पर चोट के निशान बने हुए हैं।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।








Read Previous

बीरनों थाने क्षेत्र में भिड़ को हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई पुलिस कर्मी घायल

Read Next

साइड न देने पर पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से किया हवाई फायरिंग लोगों में दहशत, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published.